ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने दिया नव वर्ष में विश्व के सनातनियों के नाम सन्देश

प्रेस-विज्ञप्ति

सादर प्रकाशनार्थ

ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य ने दिया नव वर्ष में विश्व के सनातनियों के नाम सन्देश

हुआ सनातनी पञ्चाङ्ग का विमोचन

मनाया गया प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव

आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तदनुसार (दिनाङ्क 22 मार्च 2023 ई.) को काशी के केदार क्षेत्र में स्थित शङ्कराचार्य घाट पर 'परमाराध्य' परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती '1008' ने विश्व के समस्त सनातनधर्मियों के नाम अपना ऑडियो सन्देश प्रकट किया जो उनके आधिकारिक वेबसाइट 1008.guru पर उपलब्ध है। 

प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विद्याश्री धर्मार्थ न्यास द्वारा शंकराचार्य घाट पर निरन्तर चलने वाले कार्यक्रम प्रातर्मङ्गलम् का वार्षिकोत्सव मनाया गया।

चारों पीठों के वर्तमान जगद्गुरु शङ्कराचार्यों के आशीर्वाद से सम्पोषित *सनातनी पञ्चाङ्ग का विमोचन पुज्य ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानप
न्द: सरस्वती '1008' ने किया।राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो. शत्रुघ्न त्रिपाठी जी ना पिङगल नामक नव संवत्सर का वर्ष फल श्रवण कराया। 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री सत्यनारायण दास, ऋषि गिरी, दीपेन्द्र रघुवंशी, रमेश उपाध्याय, रामसागर दुबे, श्रीप्रकाश पाण्डेय, सुनील उपाध्याय, सतीश अग्रहरी, डॉ अभय शंकर तिवारी, राजकुमार शर्मा, भार्गव भुवा, अमित पाण्डेय, रविन्द्र मिश्रा, सावित्री पाण्डेय, लता पाण्डेय, माधुरी पाण्डेय, चाँदनी चौबे, अमित तिवारी, शिवाकान्त मिश्रा, आर्यन सुमन, मनीषमणि त्रिपाठी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रेषक
संजय पाण्डेय 
प्रेस प्रभारी - काशी क्षेत्र
परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी महाराज