11 मार्च 2023 को काशी में हो रहा है पुज्य शंकराचार्य जी महाराज का शुभागमन
- 02:17 , 09 Mar 2023
- Guruji@Math
- 0 Comments
प्रकाशनार्थ
पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का 11 मार्च शनिवार को काशी में हो रहा है शुभागमन।पूरे नगर में विभिन्न स्थानों पर संतों, भक्तों व काशीवासियों द्वारा होगा दिव्य स्वागत।
उक्त जानकारी देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पुज्य शंकराचार्य जी महाराज 11 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक काशी में प्रवास करेंगे।इस दौरान नवरात्र अनुष्ठान,दंड दीक्षा दिवस,सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे व नगर में अनेक स्थानों पर महाराजश्री का नागरिक अभिनंदन व चरण पादुका पूजन होगा।नवरात्र में श्रीविद्या साधना क्रम भी साधकों को पुज्य महाराजश्री बतायेंगे।
प्रेस प्रभारी-सजंय पाण्डेय।
0 Comments